हेलो दोस्तों upachargyan.com वेबसाइट में स्वागत है। क्या आप मुँह से काले दाग हटाने के लिए परिसन हो तो आप सही जगह पर आयी हो इस पोस्ट में आपको ब्लाक स्पॉट कैसे हटाए (Black spot kaise hataye in hindi) जानकारी दूंगा।
मुँह में काले दाग -धब्बे या किसी भी प्रकार के अनचाहे निसान से अच्छा नहीं लगता है। मुँह में पिम्पले (Pimple) ,अलग ब्रांड का क्रीम (Cream),फेस वश (Face wash ),पाउडर लगाने से मुँह में काले दाग होता है। मुँह से काले दाग हटाने के लिए हमरी केयर लेना होता है।
मुँह का केयर लेने से काले दाग ना होने से रोक सकते हो इस पोस्ट में जानेंगे चहेरे से काले कैसे हटाए घरेलु उपाय (Chehre se kale daag hatene ka gharelu upay).
चेहरे से काले दाग हटाने का घरेलु उपाय
1 -काले दाग हटाने के लिए -हल्दी और निम्बू का रस
हल्दी एक चमच ,एक चमच सहद और निम्बू का रस को मिलकर चेहरे में एक घंटे लगाके रखना है उसके बाद ठण्ड पानी से धो लेना है। ऐसे रोज़ करने से मुँह से काळा दाग हट जायेगा।
2 -काले दाग हटाने के लिए -दही
दही उपयोग हर तरह का फायदेमंद होता है। त्वचा का बाहर और अंदर से लाभ पहुचात है। चहेरे में दही लगाने से काले दाग दूर होने के साथ साथ मुँह का चमक बढ़ता है।
4 -काले दाग दूर करने के लिए -ककड़ी और नीबू का रस
खीर के प्रयोग से त्वचा स्वस्थ एबं तंदुरस्त रहती है। ककड़ी और निम्बू का रस मिलाके मुँह में 5 से 10 मिनिट तक रखना है उसके बाद धो लेना है। आपकी चेहरे का दाग दूर करता है।
5 -काले दाग दूर करने के लिए -केले और ककड़ी
ताजा केले और खीर का रस के साथ मिलाके के चिकना पेस्ट बना लीजिये। इस पेस्ट को चेहरे में अच्छा से लगाने है। इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर निखार के साथ साथ काळा दाग धब्बों को साफ करता है।
6 -काले दाग दूर करने के लिए -चन्दन और गुलाब जल
एक चमच चन्दन के पाउडर में कच्चा दूध ,सहद और गुलाब जल की 3-4 बूंद मिलाकर पेस्ट बनाने है। इस पेस्ट को मुँह में 10 मिनिट तक रखना है उसके बाद धो लेना है। इस पेस्ट को रोज़ लगाने से मुँह का चमक बढ़ता है उसके साथ साथ काले दाग दूर होता है।
7 -काले दाग दूर करने के लिए -एलोवेरा
एलोवेरा (Alovere )एक प्राकृतिक पदार्थ है चेहरे का किसी भी दोष के लिए एलोवेरा उपयोग होना फादेमंद होता है। एलोवेरा रोज़ इस्तेमाल करने से मुँह का काले दाग दूर करता है उसके साथ साथ त्वचा का रंग बदलता है।
8 -काले दाग दूर करने के लिए -टमाटर
टमाटर रस इस्तेमाल करने से त्वचा का दाग मिटाने में बहुत असरदार होता है। टमाटर का रस मुँह में 15 से 20 मिनिट तक लगाके ठण्ड पानी से धो लेना है। टमाटर का रस रोज़ इस्तेमाल करने से मुँह में निखार आता है।
9 -काले दाग दूर करने के लिए -बादाम और दूध
6- 7 बादाम पानी में 12 घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए भिगोयें और फिर छिलके निकालकर उन्हें पीसकर उसमे थोड़ा सा दूध मिलाएं।इस पेस्ट को दाग- धब्बों पर लगाएं और पूरी रात के लिए छोड़ दें। सुबह ठंडे पानी से धो डालें।
10 -काले दाग दूर करने के लिए -आलू
चेहरे का दाग दूरं करने के लिए सबसे अच्छा और सस्ता उपाय है आलू। रोज़ चेहरे में 10 मिनिट तक आलू घिसे नहीं तो लगाके रख दो।
11 -काले दाग दूर करने के लिए -पुदीना
पुदीना मुँह में काले दाग हटाने के लिए भहत अच्छा काम करता है। पुदीना को पानी में मिलके पीस लो। इस पेस्ट को मुँह में 15 -20 मिनिट के लिए छोड़ दे फिर ठण्ड पानी से धो डाले।
दोस्तों आपको में चेहरे का काले दाग हटाने का घरेलु उपाय(Chehere ka Kale daag hatane ka gharelu upay) के बारे में जानकारी दिया हु। आपको कैसे लगा निचे कमेंट करे। अगर आपको पास कोई भी मुँह से काले दाग दूर करने का घरेलु उपाय (Muh Ka kale daag dur karne ka gharelu upay )है निचे कमेंट बॉक्स में लिखे।
Tag:#Face के काले दाग धब्बे हटाने के लिए घरेलू उपाय, #काले दाग-धब्बों का इलाज ,#चेहरे के दाग कैसे हटाए : #काले दाग हटाने के उपाय. #Chehre ke Daag Hatane ke Upay in Hindi.#चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय, #Chehre ke kale dhabbe hatane ke upay - #चेहरे पर होने वाले काले दाग-धब्बे
0 Comments