हलो दोस्तों upachargyan.com website में स्वागत है। आज इस पोस्ट में जानेंगे घमौरिया दूर करने का घरेलु उपचार (Ghamori ka gharelu upachar in hindi).घमौरिया आम तर गरमी दिनों में होता है जैसे की ज़्यादा गर्मी या पसीने से होता है। घमौरिया ज़्यादातर पेट ,पीठ ,और गले में होता है।
घमौरिया होने से लोगो परीशान करदेते है इसे बचने के लिए पाउडर ,मेडिसिन इस्तमाल करते लेकिन इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले घरेलु उपचार करना जरूर है। आगर आपका घमौरिया ठीक नहीं हुआ तब इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते नहीं तो डॉक्टर से परमर्श ले सकते हो।
घमौरिया का घरेलु उपचार -Ghamori ka gharelu upachar
1 -नाम से घमौरिया का इलाज
घमौरिया होने से नीम का छाल को घिसकर सरीर में लगाने से दूर होता है और नीम पते और पानी को उबला के इस पानी को नाहने से घमौरिया दूर होता है।
2 -घमौरिया का इलाज तुलसी से
तुलसी का लकड़ी को पेस के सरीर में लगाने से घमौरिया ठीक होता है।
3 -करेला से घमौरिया का इलाज
करेला का रश से खाने बाले मीठा सोडा मिलाकर दिन में 2 -3 बार सरीर में लेपन करने से घमौरिया दूर होता है
ध्यान रखे - चौथाई कप करले रश में 1 चम्मच मीठ।
4 - घमौरिया का इलाज हल्दी से -
हल्दी और बेसन मिलाकर दिन में 2 -3 बार सरीर में लेपन करने से घमौरिया से आराम मिलता है।
5 -नीबू से घमौरिया का इलाज
निम्बू का रश के साथ मुलतानी मिटी मिलाके सरीर में लगाने से घमौरिया से आराम मिलता है।
6 -एलोवेरा से घमौरिया का इलाज
एलोवोरा पते का गुदा लेपन करने से गाने से घमौरिया ठीक होता है.दिन में 2 -3 बार सरीर में लेपन करने के बाद 20 मिनिट तक रखके धो देना है।
7 -घमौरिया का इलाज चन्दन से
गुलाब जल में चन्दन और कर्पूर घिसकर घमौरिया में लेपन करने से आराम मिलता है। चन्दन को पानी के साथ मिलाकर सरीर में लगना से घमौरिया दूर होता है।
8 -आम से घमौरिया का इलाज
कच्चे आम को धीमी आंच से भूनकर इसका गूदे को सरीर में लगाने से घमौरिया आराम मिलता है।
9-पानी से घमौरिया का इलाज
गर्मी में ठण्ड पानी ,सरबत,नीबू राश,और फलो का जुश खाने से घमौरिया दूर होता है।
10-घी से घमौरिया का इलाज
असली घी को सरीर में लगाने से घमौरिया दूर होता है।
Read:-
Read:-
Tag : घमोरियों में तुरंत आराम देने वाले घरेलु आयुर्वेदिक उपाय || Ghamoriyo ka ilaj in Hindi || heat rash home remedies in hindi || घमोरियों का देसी इलाज || Ghamori Treatment in Hindi || . गर्मियों में होने वाली घमौरियों के उपचार में || घमौरियों से छुटकारा पाने के आसन तरीके || Ghamori Ke Gharelu upay || घरेलू इलाज || घमौरियों से छुटकारा
0 Comments