How to Remove Pimple on Face in hindi? नमस्कार दोस्तों upachagyan में स्वागत हे। आज का टाइम में युबा लड़का या लड़की का एक ही परिसान मुँह में पिम्पल्स (Face Pimples). दोस्तों आपके लिए इस पोस्ट में पिम्पल्स दूर करने का उपाय (Pimples dur karne ka Upay ),Pimples Kaise hataye ,Pimples on face treatment at home in hindi जानकारी दूंगा।
Pimple Remove Image |
ज़्यदातर 18 -23 उमर तक लड़का या लड़की मुँह में पिम्पल्स (Face Pimple) होता है और असुन्दरता दिखता हे।एक बार पिम्पल्स (Pimples) होने का सुरु हुआ तो दूर करना मुश्किल हो जाता हे। सुन्दरता बनाये रखने के लिए मुँह से पिम्पल्स दूर (Pimples Dur)करना जरूर हे।
Pimples hone ka karan क्या होता हे ?Pimples kaise Hataye ?pimples Ke daag kaise hataye ?How to get rid of pimples Fast ? सब जानकरी दूंगा इस पोस्ट में।
मुँह में पिम्पल्स होने का कारन -Pimples Hone Karan
- आज कल मार्किट में अलग अलग ब्रांड का फेस वश (Face Wash),क्रीम (Cream),साबुन (Soap)मिलता हे। हम हर बार अलग अलग ब्रांड का फेस वश ,क्रीम लगाते हे इसलिए मुँह में पिम्पल्स (Face Pimple)होने सुरु होता हे।
- Genetics के कारण Pimples होता हे।
- मुँह अच्छा से साफ नहीं करने से
- Oily skin से भी Pimples होता हे
- Face पर ज्यादा cream और Make Up करने से
- खाना पीना ठीक से नहीं करना
- अच्छा से नीद नहीं होने से
- हस्तमैथुन करने से
पिम्पल्स कैसे हटाए -Pimples Hatane ka Tarika
दोस्तों Pimples kaise hataye Garelu Upay दिए हुए हे इसको इस्तेमाल कर सकते हो।
1 . लहसुन (Garlic) से Pimple दूर
लहसुन में Antiviral ,Anti Fungal ,Antiseptic और Anti Oxident होता हे जो कि आपकी pimples dur करने में मदत करता हे।
एक लहसुन की काली को बिच में काट लो ,और फिर pimples के ऊपर अच्छा से रगड़ लो। उसके बाद कुछ समय के लिए छोड़ दो फिर पानी से धो लो।
2. पपीता (Papaya) से Pimple दूर
पपीता में Vitamin-A और कुछ ऐसा Enzyme होता हे जो की Pimples dur करने में मदत करता हे और Skin Soft रखता हे।
पपीता को इस्तेमाल 2 उपाय में pimples दूर कर सकते हो
- पपीता को पेस्ट बनके के मुँह कुछ समय तक लगाके धो लेना हे।
- पपीता को face mask बनाकर इस्तेमाल कर सकते हो। पपीता को पेस्ट बनाके सहद mix करके face पर लगाके massage कर सकते हो।
3 . निम्बू का रस (Lemon Juice ) से Pimple दूर
निम्बू में vitamin -c भरपूर मात्रा में पाया जाता हे.जो की pimples पर लगाने से सुख जाता हे।ताजा निम्बू का रस pimples के ऊपर लगाने से pimples dur होता हे। इसको रात में इस्तेमाल करना अच्छा होगा।
निम्बू का रस के साथ दालचीनी भी मिलाके इस्तेमाल कर सकते हो।
4 . बर्फ(ice) से Pimples दूर
बर्फ का टुकड़े लगाने से pimples के आस पास Blood Circulation होगा और मुँह साफ हो जायेगा।बर्फ का टुकड़ा एक सफ़ेद कपडा में रख के pimple में कुछ समय लगाए। कुछ समय के लिए रुक जाये फिर से लगाए ऐसा 8 -10 बार कीजिये।
5 . Colgate से Pimples दूर
Colgate pimples dur करने बहत बढ़िया उपाय हे।Colgate pimples के लगाके 30 मिनिट तक रखिये उसके बाद ठन्डे पानी धो लेना हे। इस उपाय दिन या रात में इस्तेमाल कर सकते हो।
6 . खीर (Cucumber) से pimple दूर
खीर में Pottasium और बहत सरे vitamin पाया जाता हे जो की skin को cool और soft बनता हे और pimple dur करने में मदत हे।खीर को पीसकर मुँह में लगाके छोड़ देना हे कुछ समय के बाद पानी से धो लेना हे। आप की skin में भी जो bacteria निकल जायेगा।
और रक उपाय : खीर को काटकर पानी में डाल देजिए क्यू की खीर में जो भी Nutrients होता हे वो पानी में मिल जायेगा फिर उस पानी को इस्तेमाल कर सकते हो।
7 .सहद (Honey) से Pimple दूर
सहद में Natural Antibiotics हे जो की Pimple Hatane और Infection होने से मदत करता हे।सहद को pimple में लगाके छोड़ देना हे कुछ समय के बाद पानी से धो लेना हे।
और एक उपाय : सहद मर दालचीनी मिलाके सोने से पहले लगाए। आपकी Pimple दूर हो जायेगा।
8 . सेब (Apple)से Pimple दूर
सेब pimple दूर और skin निखार आता हे।सेब को vinegar पानी में मिलाके मुँह में लगाने से pimple नहीं होगा।
9 . अण्डा (Egg)से Pimple दूर
अंडे के सफ़ेद भाग में प्रोटीन होता हे जो की pimple दूर करने में मदत करता हे।
अण्डे का सफद भाग अच्छा से mix करके Pimple में लगाए। कुछ समय के बाद पानी से धो लेना हे।
10. टमाटर (Tamato)से Pimple दूर
टमाटर में lycopersicum होता हे जो की पिम्पले दूर और त्वचा से bacteria दूर करेगा।
टमाटर को बिच में से काट के दबाके लगाए नहीं तो पेस्ट बनके लगाने से पिम्पले दूर हो जायेगा।
टमाटर को बिच में से काट के दबाके लगाए नहीं तो पेस्ट बनके लगाने से पिम्पले दूर हो जायेगा।
पिंपल/मुंहासे से बचाव – पिंपल को कैसे रोकें? – Pimple Prevention Tips in Hindi
अगर हम आपकी care लेते हे तो हमरी Pimple नहीं होगा ऐसे बहत टिप्स हे जो को हमको ध्यान ऱखना चाईए Pimple ना होने से।
- गाड़ी चलाते समय रुमाल यूज़ करे
- खाना ठीक से खाये
- अच्छा से सोना 8 -10 घंटे तक
- पानी रोज़ 3 -4 लीटर पीना
- रोज़ मुँह साफ पानी से अच्छा से धोना
- एक ही Brand का cream ,Powder ,Face Wash ,Soap इस्तेमाल करना
- Make Up कम करना और make up का brush हर बार धोना क्यू की Bacteria होता हे।
- पौष्टिक और संतुलित आहार लेने की आदत डालें।
- ध्रूमपान कम करना और सराब सेबन ना करना
ये भी पढ़े :
आपको Pimple हटने ट्रीटमेंट (Pimple Hatane Treatment)कैसे लगा निचे comment बॉक्स मे comment करे और आपकी पास Pimple hatane ka upay हे निचे comment करके बताये इस पोस्ट में आपकी नाम साथ ,pimple treatment article में post करूँगा ।
Tag:pimple kaise hataye || pimple hatane ke upay in hindi || pimples kaise hataye in hindi || face ke pimple kaise hataye || pimples hatane ke tarike || muhase ke daag hatane ke upay in hindi || pimples hatane ka tarika in hindi || pimples ke liye gharelu upay || pimple ke daag kaise mitaye || pimples on face treatment at home in hind || pimple hatane ke upay || pimple treatment in hindi || pimple hatane ka tarika || how to remove pimple marks in hindi || pimples on face removal tips in hindi
0 Comments